Our Events

सेवा संगठन का सम्मेलन
सेवा संगठन का सम्मेलन

Date: December 28, 2025

Time: 11:00 AM - 01:00 PM

Location: शारदा स्कूल अंणखीसर नोखा

स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन [SEWA] राजस्थान के नोखा परिक्षेत्र जिसमें नोखा, पाचू और जसरासर शामिल है। आप लोगों से विनम्रता पूर्वक अपील है कि आप उस सम्मेलन का हिस्सा बनकर अपने महत्वपूर्ण विचारों से इस क्षेत्र के गैर सरकारी स्कूल संचालक के लिए आगामी सत्र में संघर्ष हेतु एक कार्यक्रम तैयार करने में भागीदार बने। इसके लिए आप अपने अन्य साथियों जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में है उनको भी सूचित करें तथा उनका सम्मेलन में आना सुनिश्चित करें।